उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिन बरसात दरक रहे पहाड़, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित - chamoli latest news

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 छिनका गांव के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बाधित हो गया है.वहीं राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Dec 16, 2022, 11:27 AM IST

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित

चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग -7 छिनका गांव के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग बाधित (Badrinath National Highway closed) हो गया है. मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा गिर रहा है. हाईवे के दोनों तरफ कई राहगीरों के वाहन फंसे हुये हैं. वहीं राष्‍ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 इन दिनों ऑल वेदर का कार्य चल रहा है. वहीं पहाड़ियों के कटान के कारण मलबा और पत्थर गिर रहे हैं. हाईवे छिनका गांव के पास पहाड़ी टूटकर सड़क पर गिरने से बाधित हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मार्ग बंद होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और लोग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें-मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां जोरों पर, जानिए कौन सेलिब्रिटी किस दिन बिखेरेंगे जलवा

वहीं एनएचआईडीसीएल द्वारा मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों का कहना हैं कि सुबह 8 बजे अचानक पहाड़ी से मलवा और बोल्डर गिरने से हाईवे बाधित हो गया.जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 16, 2022, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details