चमोली: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में बारिश के बाद कमजोर पड़ चुकी पहाड़ियों के दरकने का सिलसिला लगातार जारी है. रविवार दोपहर 3 बजे कौडिया और मायापुरी के बीच पहाड़ी से भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाई-वे 6 घंटे बाधित रहा. जिसके कारण हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद एनएच प्रबंधन ने मार्ग खोला.
दोपहर में एक बार फिर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 बंद हो गया. मायापुरी के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के कारण लोगों को घंटों सड़क पर रहना पड़ा. इस दौरान लगातार हो रही बारिश के कारण भी राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में दिक्कतें खड़ी होती रहीं. हालांकि सड़क बंद होने की सूचना के बाद से ही एनएच प्रबंधन मार्ग खोलने में लगा रहा. नतीजन रात 8 बजे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारु हुआ.