चमोली:बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने पोखरी और दशोली विकासखंड में ग्राम प्रधानों को कोरोना संक्रमण बचाव के यहां मास्ट और सैनेटाइजर वितरित किए. इस दौरान ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि वे गांवों में ग्रामीणों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित करें. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बेअसर रहे.
बदरीनाथ विधायक बांटे मास्क और सैनेटाइजर, पंचायत खातों में देंगे 10 हजार रुपये - badrinath mla mahendra prasad
बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने पोखरी और दशोली विकासखंड में ग्राम प्रधानों को कोरोना से बचाव के लिए सामग्री बांटी. साथ ही विधायक निधि से 10 हजार रुपए पंचायत खातों में देने का भी वादा किया.
कोरोना किट बांटे
पढ़ें:कोरोना टेस्टिंग को दिया जा रहा बढ़ावा, फ्रंट लाइन वॉरियर का लिया गया सैंपल
बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने बताया कि उनके द्वारा बदरीनाथ विधानसभा के तीनो पोखरी, दशोली और जोशीमठ विकासखंडों के ग्रामप्रधानों के पंचायत खातों में कोरोना से बचाव के लिए दस-दस हजार रुपये स्वीकृत किये गए हैं. ये राशि विधायक निधि से दी जाएगी. जल्द पंचायतों के खातों में डाल दिये जायेंगे.