उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे खुला, विद्युत और पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश - Badrinath highway opened

बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने के बाद सीमा सड़क संगठन में बदरीनाथ धाम तक हाईवे को खोल दिया है. जिसके बाद जिला प्रशासन बदरीनाथ धाम में पेयजल और बिजली आपूर्ति को ठीक करने में जुट गया है.

Badrinath
बदरीनाथ हाईवे खुला

By

Published : Feb 25, 2020, 8:53 PM IST

चमोली: हनुमान चट्टी से बदरीनाथ धाम तक हाईवे से बर्फ हटाने के बाद सीमा सड़क संगठन ने बदरीनाथ हाईवे वाहनों के लिए खोल दिया है. हाईवे खुलने के बाद जिला प्रशासन बदरीनाथ धाम तक जरूरत के सामानों को पहुंचाने में जुट गया है. डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया के मुताबिक, बदरीनाथ में जल्द ही बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

बदरीनाथ हाईवे खुला

ये भी पढ़ें:केदारनाथ: हेलीकॉप्टर के टिकटों में धोखाधड़ी करने वाले हेली कंपनी के मालिक को मिली जमानत

डीएम के निर्देश पर विद्युत और जल संस्थान की एक टीम ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर वहां हुए नुकसान का जायजा लिया था. टीम ने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है. अब डीएम के निर्देश पर बदरीनाथ में जल्द ही बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

30 अप्रैल को भगवान बदरीविशाल के कपाट खुलने है, लेकिन इस वर्ष धाम में भारी बर्फवारी हुई. जिसकी वजह से अभी भी धाम में करीब 6 से 7 फीट तक बर्फ जमी हुई है. बिजली के खंभों, तार और पेयजल लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गईं हैं. बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने में 65 दिन का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुट गया है, ताकि कपाट खुलने के दौरान तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details