उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः घंटों बाद खुला बदरीनाथ हाई-वे, 5 से अधिक बंद लिंक सड़कों को खोलने का काम तेज

बीती देर रात हुई बारिश के कारण बंद बदरीनाथ हाई-वे खुल गया है.देर रात हुई बारिश के बाद चमोली में बदरीनाथ हाई-वे भूस्खलन के कारण कर्णप्रयाग से पीपलकोटी तक जगह-जगह पर बंद हो गया था. राजमार्ग पर मलबा  आने से गडोरा के पास जोशीमठ से रामनगर जा रही एक बस भी मलबे की चपेट में आने से फंस गई थी.

वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बदरीनाथ हाइव.

By

Published : Jul 13, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Jul 13, 2019, 8:53 PM IST

चमोली: बीती देर रात हुई बारिश के कारण बंद बदरीनाथ हाई-वे खुल गया है. बारिश के कारण बदरीनाथ हाई-वे बाजपुर, क्षेत्रपाल, लामबगड़ और गडोरा में मलबा आने से बंद हो गया था. एनएचएआई ने कड़ी मशक्कत के बाद बदरीनाथ हाई-वे पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया. लगातार हो रही बारिश के चलते अन्य विकास खंडों में 5 से अधिक लिंक सड़कें बंद हो गए थीं. जिन्हें खोलने में लोकनिर्माण विभाग लगा हुआ है.

बता दें कि देर रात हुई बारिश के बाद चमोली में बदरीनाथ हाई-वे भूस्खलन के कारण कर्णप्रयाग से पीपलकोटी तक जगह-जगह पर बंद हो गया था. राजमार्ग पर मलबा आने से गडोरा के पास जोशीमठ से रामनगर जा रही एक बस भी मलबे की चपेट में आने से फंस गई थी. वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही अगथला गांव के पास एक उत्तराखंड रोडवेज की बस सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही की बस सड़क किनारे पेड़ से अटक गई.

वाहनों की आवाजाही के लिए खुला बदरीनाथ हाइव.

भारी बारिश के चलते देवाल, नारायणबगड़, पोखरी, दशौली की कुछ सड़कों पर भी आवाजाही बाधित रही. जिन्हें खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग लगातार प्रयासरत है. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बदरीनाथ हाई-वे को वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बंद हुए लिंक मोटर मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि शाम तक जनपद में बंद पड़े सभी मोटर मार्गों को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 13, 2019, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details