चमोली: बीती देर रात हुई बारिश के कारण बंद बदरीनाथ हाई-वे खुल गया है. बारिश के कारण बदरीनाथ हाई-वे बाजपुर, क्षेत्रपाल, लामबगड़ और गडोरा में मलबा आने से बंद हो गया था. एनएचएआई ने कड़ी मशक्कत के बाद बदरीनाथ हाई-वे पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया. लगातार हो रही बारिश के चलते अन्य विकास खंडों में 5 से अधिक लिंक सड़कें बंद हो गए थीं. जिन्हें खोलने में लोकनिर्माण विभाग लगा हुआ है.
बता दें कि देर रात हुई बारिश के बाद चमोली में बदरीनाथ हाई-वे भूस्खलन के कारण कर्णप्रयाग से पीपलकोटी तक जगह-जगह पर बंद हो गया था. राजमार्ग पर मलबा आने से गडोरा के पास जोशीमठ से रामनगर जा रही एक बस भी मलबे की चपेट में आने से फंस गई थी. वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही अगथला गांव के पास एक उत्तराखंड रोडवेज की बस सड़क से बाहर निकल गई. गनीमत रही की बस सड़क किनारे पेड़ से अटक गई.