चमोली:बदरीनाथ हाई-वे पर सोमवार को कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. कांवड़ियों के हंगामे की वजह से हाई-वे करीब एक घंटे तक जाम रहा. मामले की सूचना मिलते ही चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने उपजिलाधिकारी चमोली और जिला पूर्ति अधिकारी को मौके पर भेजा. दोनों अधिकारियों के आश्वासन के बाद कांवड़िये रास्ते से हटे और जाम खोला. इस दौरान कांवड़ियों की स्थानीय लोगों के साथ बहस भी हुई. हंगामे की वजह पंट्रोल पंप पर पेट्रोल की कमी थी.
दरअसल, जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पेट्रोल पंप पर 3 दिनों से पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है. जबकि जनपद में ही बदरीनाथ हाई-वे पर स्थित क्षेत्रपाल पेट्रोल पंप की एक मशीन खराब होने के कारण यहां भी पेट्रोल नहीं मिल रहा है. सोमवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे क्षेत्रपाल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न मिलने से दुपहिया वाहनों से आए कावंड़ियों की भीड़ लग गई. पेट्रोल नहीं मिलने से कावंड़िये बदरीनाथ हाई-वे पर बैठ गए और दोनों ओर आवाजाही रोक दी. जिसके हाई-वे पर लंबा जाम लग गया.
पढ़ें- भाजपा से निष्कासित विधायक प्रणव चैंपियन को नहीं मिली हाई कोर्ट से राहत, कोर्ट ने कही ये बात