उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: बदरीनाथ हाईवे बाधित होने से फंसे लोग - चमोली हिंदी समाचार

चमोली में देर रात से लगातार बारिश होने के कारण बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है. लोग इस सड़क मार्ग पर फंसे हुए हैं. वहीं, एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने का काम शुरू कर दिया गया है.

chamoli
बाधित हुआ हाइवे

By

Published : Jul 16, 2020, 11:06 AM IST

चमोली: जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया. प्रशासन की ओर से हाईवे को बंद कर दिया गया. हाइवे बंद होने की वजह से सुबह से ही यात्री अपने वाहनों के साथ फंसे हुए हैं. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल चमोली के पीपलकोटी में बदरीनाथ हाईवे बंद रहने के बाद 2 दिन पहले ही खोले जाने के बाद वाहनों की आवाजाही के शुरू कराई गई थी. लेकिन बीती देर रात हुई भारी बारिश के कारण, हाइवे पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने से ये फिर से बाधित हो गया. ऐसे में इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन फंस गए हैं. ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला

वहीं, नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से बताया जा रहा है, कि हाईवे को खोलने का काम शुरू करा दिया गया है. दोपहर तक हर हाल में यातायात बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details