चमोली: जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया. प्रशासन की ओर से हाईवे को बंद कर दिया गया. हाइवे बंद होने की वजह से सुबह से ही यात्री अपने वाहनों के साथ फंसे हुए हैं. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल चमोली के पीपलकोटी में बदरीनाथ हाईवे बंद रहने के बाद 2 दिन पहले ही खोले जाने के बाद वाहनों की आवाजाही के शुरू कराई गई थी. लेकिन बीती देर रात हुई भारी बारिश के कारण, हाइवे पर भारी मात्रा में मलबा आ जाने से ये फिर से बाधित हो गया. ऐसे में इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन फंस गए हैं. ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.