चमोलीः बदरीनाथ हाईवे आए दिन जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से बाधित हो रहा है. शुक्रवार को भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी, लामबगड़, लंग्सी, गुलाबकोटी, पागलनाले में पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था. वहीं, एनएचआईडीसीएल ने बमुश्किल वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे को खोल दिया.
जानकारी के मुताबिक, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच देवली बगड़ में दोपहर करीब 1 बजे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर आ गिरा. जिससे हाईवे करीब तीन घंटे तक रहा. हाइवे के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. वहीं, एनएच के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब शाम 3 बजे मलबा हटाकर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया.