उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: पहाड़ी दरकने से 3 घंटे रहा बाधित बदरीनाथ हाईवे, मुसाफिर हलकान - देवली बगड़ पर हाईवे बंद

कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच देवली बगड़ में मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे करीब तीन घंटे तक बंद रहा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

chamoli news
बदरीनाथ हाइवे

By

Published : Aug 7, 2020, 6:36 PM IST

चमोलीः बदरीनाथ हाईवे आए दिन जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से बाधित हो रहा है. शुक्रवार को भी बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी, लामबगड़, लंग्सी, गुलाबकोटी, पागलनाले में पहाड़ी से मलबा आने से बंद हो गया था. वहीं, एनएचआईडीसीएल ने बमुश्किल वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे को खोल दिया.

बदरीनाथ हाईवे पर दरकी पहाड़ी.

जानकारी के मुताबिक, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच देवली बगड़ में दोपहर करीब 1 बजे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर आ गिरा. जिससे हाईवे करीब तीन घंटे तक रहा. हाइवे के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहा. वहीं, एनएच के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब शाम 3 बजे मलबा हटाकर सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू किया.

ये भी पढ़ेंःभूस्खलन से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद, डीएम ने भी पैदल नापा रास्ता

एनएचआईडीसीएल के महाप्रबंधक संदीप कार्की ने बताया कि देवली बगड़ में हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि चमोली जिले में रूक-रूक बारिश हो रही है. जिसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. जिससे सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं. सड़क बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details