चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली और नंदप्रयाग के बीच बाजपुर में पहाड़ी टूटने से बाधित हो गया है. गनीमत ये रही कि हाईवे पर सफर कर रहे वाहन चालकों ने पहाड़ी से पत्थरों को गिरते देख लिया, जिससे वो दूर ही खड़े हो गये. पहाड़ी टूटने से बड़े-बड़े पेड़ और बोल्डर तिनकों की तरह बिखर गए. पहाड़ी टूटने के बाद मलबा हाईवे पर फैल गया, जिससे हाईवे अभी भी अवरुद्ध है. पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण हाईवे खोलने के काम में दिक्कतें आ रही हैं.
बता दें कि शाम 6 बजे करीब चमोली और नंदप्रयाग के बीच बाजपुर में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया. चमोली में इन दिनों ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत हिल कटिंग का कार्य चल रहा है. निर्माण कर रही कंपनियों के द्वारा मशीनों से चट्टानों को काटा जा रहा है. साथ ही चमोली में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते इन दिनों चट्टानों में बारिश का पानी घुस रहा है, जिससे वे कमजोर होकर गिरने लगी हैं.