उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ NH पर टूटकर गिरी पहाड़ी, हाईवे पर बिखरा मलबा

फिलहाल, बदरीनाथ हाईवे बाजपुर में बंद है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए गोपेश्वर, जोशीमठ, बदरीनाथ आने जाने वाले यात्रियों की उनके वाहनों सहित चमोली से कोठियालसैंण, सैकोट होते नंदप्रयाग तक आवाजाही करवाई जा रही है.

badrinath-highway-disrupted-due-to-hill-break-between-nandprayag-and-chamoli
नंदप्रयाग और चमोली के बीच पहाड़ी टूटने से बाधित हुआ बदरीनाथ हाइवे

By

Published : Jul 30, 2020, 10:46 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 10:36 AM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चमोली और नंदप्रयाग के बीच बाजपुर में पहाड़ी टूटने से बाधित हो गया है. गनीमत ये रही कि हाईवे पर सफर कर रहे वाहन चालकों ने पहाड़ी से पत्थरों को गिरते देख लिया, जिससे वो दूर ही खड़े हो गये. पहाड़ी टूटने से बड़े-बड़े पेड़ और बोल्डर तिनकों की तरह बिखर गए. पहाड़ी टूटने के बाद मलबा हाईवे पर फैल गया, जिससे हाईवे अभी भी अवरुद्ध है. पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण हाईवे खोलने के काम में दिक्कतें आ रही हैं.

भूस्खलन के चलते बदरीनाथ हाईवे बाधित.

बता दें कि शाम 6 बजे करीब चमोली और नंदप्रयाग के बीच बाजपुर में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया. चमोली में इन दिनों ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत हिल कटिंग का कार्य चल रहा है. निर्माण कर रही कंपनियों के द्वारा मशीनों से चट्टानों को काटा जा रहा है. साथ ही चमोली में बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते इन दिनों चट्टानों में बारिश का पानी घुस रहा है, जिससे वे कमजोर होकर गिरने लगी हैं.

पढ़ें-'द वॉइस इंडिया' विनर पवनदीप राजन ने अपने गांव में खोला स्टूडियो, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा रोजगार

जैसे ही थोड़ी सी धूप इन चट्टानों पर पड़ रही है, ये भर-भराकर टूटकर हाईवे पर बिखर जा रही हैं. जिससे आये दिन हाईवे बाधित हो रहा है. बाजपुर में पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण हाईवे खोलने के कार्य में कंपनी को दिक्कतें आ रही हैं. फिलहाल बदरीनाथ हाईवे बाजपुर में बंद है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए गोपेश्वर, जोशीमठ, बदरीनाथ आने जाने वाले यात्रियों की उनके वाहनों सहित चमोली से कोठियालसैंण, सैकोट होते नंदप्रयाग तक आवाजाही करवाई जा रही है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details