चमोली:जनपद में बीती देर रात से लगातार बारिश हो रही है. इस कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कई स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण बाधित हो गया है. मौके पर पहुंची एनएचआईडीसीएल की टीम ने हाईवे को खोले जाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे खोलने में दिक्कतें आ रही हैं.
चमोली जनपद में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कई स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे बाधित होने के साथ-साथ कई लिंक मोटरमार्ग भी बाधित हो गए हैं. साथ ही अलकनंदा, पिंडर नदी और नंदाकिनी नदी उफान पर हैं.