उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी दरकने से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में बाधित, रूट डायवर्ट - बदरीनाथ हाईवे बंद

चमोली जनपद में बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ पुलिस चौकी के पास पहाड़ी दरकने से बंद हो गया. हाईवे बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Chamoli Badrinath Highway
Chamoli Badrinath Highway

By

Published : Jun 13, 2021, 9:51 AM IST

चमोली: बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ पुलिस चौकी के पास शनिवार शाम सड़क पर भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है. लामबगड़ में हाईवे को बंद हुए करीब 15 घंटे का अधिक का समय बीत चुका है. हाईवे बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीआरओ की टीम हाईवे को खोलने का काम कर रही है, लेकिन मलबा अधिक होने और क्षेत्र में रुक-रुक बारिश होने से मार्ग खोलने में दिक्कतें सामने आ रही है. बता दें, शनिवार करीब शाम 6 बजे लामबगड़ पुलिस चौकी के पास बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई.

पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरी JCB मशीन, चालक घायल

सीमा सडक संगठन के अधिकारियों का कहना है कि हाईवे खोलने का कार्य जारी है. मलबा अधिक होने के कारण सड़क खोलने में दिक्कतें सामने आ रही हैं. हाईवे बंद होने के बाद पुलिस ने बदरीनाथ की तरफ जा रहे वाहनों को हाईवे खुलने तक पांडुकेश्वर में ही रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details