उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में बारिश का तांडव, गौचर में मलबे में दबे कई वाहन, सामरिक महत्व वाला बदरीनाथ NH जगह-जगह बंद - gairsain latest news

भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह बाधित हो गया है. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं. वहीं प्रशासन द्वारा समय रहते वैकल्पिक मार्ग दुरुस्त ना करने से लोगों में रोष देखा जा रहा है. वहीं गौचर में भट्टनगर में पुश्ता ढहने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 2:00 PM IST

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित

गैरसैंण/चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बीते देर रात भारी बारिश के चलते कई जगहों पर बाधित हो गया. भारी बारिश से नगरासू कमेड़ा के पास 30-50 मीटर से अधिक सड़क का हिस्सा बह गया. इस दौरान चमोली जनपद से अन्य जगह आवाजाही करने वाले लोगों के सामने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई. कमेड़ा के पास जिस तरह सड़क टूटने का दृश्य सामने आया है, उससे लगता है कि एनएच और प्रशासन को भी मार्ग खोलने में काफी समय लग सकता है.

इसके अतिरिक्त लोगों के सामने अन्य जनपदों के लिए आवाजाही करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की स्थिति भी ठीक नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी जनपद होने के चलते इस तरह के हालात कई बार सामने आ जाते हैं. लेकिन शासन प्रशासन की ओर से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा अन्य वैकल्पिक मार्गों को दुरुस्त नहीं किया गया. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के बाद अगर कोई वैकल्पिक मार्ग सुरक्षित तरीके से तैयार रहता, तो लोगों को इस तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता.
पढ़ें-टिहरी कुमाल्टा मार्ग पर मलबा आने से फंसे कई वाहन, पुलिस की सक्रियता आई काम

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग धार्मिक और पर्यटन के दृष्टिकोण से जितना महत्वपूर्ण है, उससे कई गुना अधिक सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इसके बावजूद भी नीति नियंताओं ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बराबर में कोई भी वैकल्पिक मार्ग सीमा तक जाने के लिए तैयार नहीं किया है. बता दें कि जिले में लगातार बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मार्ग बाधित होने से लोगों के वाहन तमाम मार्गों पर फंस रहे हैं.

गौचर में भट्टनगर-रानो मोटर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त: वहीं दूसरी ओर जनपद चमोली के गौचर भट्टनगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान भट्टनगर के पास संपर्क मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. यहां पर खड़े पांच वाहन भी सड़क का पुश्ता टूटने से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

Last Updated : Jul 24, 2023, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details