उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः लामबगड़ में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद,1500 तीर्थ यात्रियों को रोका गया

लामबगड़ में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से 1500 तीर्थ यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया गया है.

बदरीनाथ हाईवे बंद.

By

Published : Aug 29, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 8:44 PM IST

चमोलीः लामबगड़ में चट्टान से भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. जिसके कारण प्रशासन ने बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे करीब 1500 तीर्थ यात्रियों को जगह-जगह पर रोक दिया है. जबकि दर्शन कर लौट रहे लगभग 400 यात्रियों को बदरीनाथ में ही रोका गया है.

लामबगड़ में मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद.

लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे करीब 300 मीटर कट गया है. यहां पैदल मार्ग भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे यात्री लामबगड़ में पैदल आवाजाही भी नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें-बरसाती नदी में अचानक आया पानी, बाइक सवार युवक की लोगों ने बचाई जिंदगी

बुधवार को देररात बारिश के दौरान लामबगड़ भू-स्खलन क्षेत्र में भारी मात्रा में मलबा और बॉर्डर हाईवे पर आ गया, जिससे हाईवे करीब 300 मीटर हिस्से में पूरी तरह से बंद हो गया है. आज गुरुवार को दोपहर बाद लामबगड़ में सड़क खोलने के दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में सड़क पर मलबा आ गया, जिससे हाईवे सहित अलकनंदा नदी के किनारे से पैदल रास्ता भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

एसडीएम जोशीमठ अनिल चन्याल ने बताया कि बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को पांडुकेश्वर और गोविंदघाट में ही रोका गया है. शुक्रवार को मौसम सामान्य होने पर हाईवे सुचारू किया जाएगा. अधिकांश यात्री हेमकुंड साहिब के प्रवेश द्वार गोविंदघाट के गुरुद्वारे में हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 29, 2019, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details