चमोली:प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन के कई मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चमोली में बीती देर रात मूसलाधार बारिश (Chamoli heavy rain) से कर्णप्रयाग से बदरीनाथ धाम तक हाईवे (Chamoli Badrinath Highway) कई स्थानों पर भूस्खलन से मलबा आने पर बाधित हो गया था. बुधवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खचड़ा नाला, पागलनाला, छिनका, पुरसाड़ी, लंगासू, उमट्टा में बाधित हो गया था. फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए राजमार्ग खोल दिया गया है. जबकि पुरसाड़ी में फिलहाल छोटे वाहनों के लिए हाईवे खोला गया है.
जिलाधिकारी चमोली की ओर से बड़े वाहनो के लिए देर रात तक हाईवे सुचारु करने की बात कही जा रही है. यही नहीं, चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर पर भी इन दिनों हो रही बारिश से बड़े भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. एक बार फिर हल्दापानी के विकासनगर मोहल्ले के निचले हिस्से से कटाव शुरू हो गया है. मोहल्ले के कई भवन भी भूस्खलन की चपेट में हैं. हालांकि, सरकार और जिला प्रशासन द्वारा पिछले साल से ही भूस्खलन जोन के स्थायी ट्रीटमेंट का आश्वासन दिया जा रहा है और हालात बेहद खराब है.
पढ़ें-बदरीनाथ ऋषिकेश हाईवे पर कौड़ियाला के पास गंगा में गिरा यूपी का वाहन, तलाश जारी