उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे लंगासू में मलबा आने से बंद, दो दिन बाद पागल नाले से यातायात बहाल - चमोली में सड़कों की ताजा स्थिति

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. जबकि, चमोली जिले में बारिश थमने के बाद धूप खिली. ऐसे में अवरुद्ध मार्गों को खोलने का काम जारी है. पागल नाले को दो दिन बाद खोल दिया गया है, लेकिन लंगासू में मलबा आने बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है.

Badrinath Highway closed
बदरीनाथ हाईवे

By

Published : Oct 19, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 8:39 PM IST

चमोलीः बदरीनाथ हाईवे लंगासू में पुलिस चौकी के पास पहाड़ी से भारी बोल्डर और मलबा आने से बंद हो गया है. जबकि, दूसरी ओर दो दिन बाद पागल नाले से आवाजाही के लिए सुचारू हो गई है. फिलहाल, चमोली से जोशीमठ तक बदरीनाथ हाईवे को खोल दिया गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि बारिश के चलते चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे 11 से ज्यादा जगहों पर बाधित हो गया था. जिसके बाद एनएचआईडीसीएल ने कड़ी मश्क्कत के बाद चमोली कस्बे के पास क्षेत्रपाल और टंगड़ी गांव के पास पागल नाले को खोल दिया है. यहां दो दिन बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है. वहीं, दूसरी ओर हाथी पहाड़ से आगे बदरीनाथ धाम की ओर हाईवे अभी भी अवरुद्ध चल रहा है. जिसे खोलने का कार्य जारी है.

बदरीनाथ हाईवे लंगासू में मलबा आने से बंद.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा रुकने का होटल-रेस्टोरेंट संचालक उठा रहे फायदा, वसूल रहे दोगुना दाम

वहीं, कर्णप्रयाग से नंदप्रयाग की ओर लंगासू पुलिस चौकी के पास पहाड़ी से चट्टान का एक बड़ा हिस्सा दरक गया. जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. मौके पर एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे खोलने का काम जारी है. लंगासू पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज गगन मैठाणी की मानें तो 2 घंटे के भीतर वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 19, 2021, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details