उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाई-वे फिर बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. चमोली जिले में कई जगहों पर बारिश की वजह से बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आ रहा है, जिसकी वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो रहा है.

चमोली
चमोली

By

Published : Jul 21, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 5:09 PM IST

चमोली:पहाड़ी जिलों में लगाातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे पर लगातार मलबा गिर रहा है. मंगलवार को एक बार फिर भूस्खलन की वजह से भनेरपानी, लामबगड़ और नंदप्रयाग में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है.

बदरीनाथ हाईवे बन्द.

जानकारी के मुताबिक, भनेरपानी और लामबगड़ में दोपहर 12 बजे अचानक बदरीनाथ हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था. इसके बाद सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. संबंधित विभाग हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है.

पढ़ें-बंद स्कूलों पर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- सुरक्षित महसूस करने पर ही खुलेंगे स्कूल

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि लामबगड़ और भनेरपानी में वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता खोल दिया गया है. जबकि, नंदप्रयाग में हाईवे से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. एक घंटे के अंदर नंदप्रयाग में भी हाईवे खोल दिया जाएगा. प्रशासन ने रास्ते में फंसे हुए लोगों के लिए खाने और पानी का इंतजाम किया है.

बता दें कि सोमवार को भी भनेरपानी में हाईवे बंद हो गया था, जो करीब 14 घंटे बाद खुला था. वहीं, मौसम विभाग ने भी प्रदेश में 23 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. जनपद में भी बीती रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 5:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details