चमोली: हाईवे चौड़ीकरण के दौरान मंगलवार सायं पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग के समीप बाधित हो गया है. हालांकि, एनएचआईडीसीएल द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मार्ग खुलने में दो-तीन घंटे का समय लग सकता है. ऐसे में राहगीर मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास आया मलबा, आवाजाही बाधित - बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग के समीप बाधित हो गया है. जिसे एनएचआईडीसीएल द्वारा मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
![बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास आया मलबा, आवाजाही बाधित Badrinath highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8811940-thumbnail-3x2-pic.jpg)
बदरीनाथ हाईवे कर्णप्रयाग के पास बाधित
बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास आया मलबा
पढ़ें-महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
हाईवे बाधित होने से बदरीनाथ आने-जाने वाले तीर्थयात्री सहित स्थानीय लोगों को काफी इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों के अनुसार हाईवे खुलने में 2 घंटे का समय लग सकता है.
Last Updated : Sep 15, 2020, 8:10 PM IST