चमोली: ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर लगातार हो रहा भूस्खलन यात्रियों के साथ प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है. मंगलवार 16 मई शाम को हेलंग के पास पहाड़ी से बड़ा बोल्डर रोड पर गिर गया, जिसकी वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया है. चमोली पुलिस ने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी.
चमोली में बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध, हेलंग के पास पहाड़ी से गिरा बड़ा पत्थर
मॉनसून ने अभी तक दस्तक भी नहीं दी और उत्तराखंड में लैंडस्लाइड का सिलसिला शुरू हो गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर आए दिन भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. चमोली पुलिस के ट्वीट से मिली जानकारी के अनुसार हेलंग के पास पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. प्रशासन रास्ता साफ करने में लगा हुआ है.
बता दें कि बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे का ऑल वेदर रोड के तहत चौड़ीकरण किया जा रहा है. ऐसे में कई जगहों पर पहाड़ों की कटिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से आए दिन दोनों हाईवे पर भूस्खलन देखने को मिलता है. वहीं बारिश की वजह से कई जगहों पर पहाड़ दरक रहे हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना चारधाम के तीर्थयात्रियों को उठाना पड़ रहा है.
प्रशासन के सामने इस बार सबसे बड़ी चुनौती हाईवे पर बढ़े भूस्खलन के मामले ही हैं. क्योंकि इस बार बरसात आने से पहले ही पहाड़ दरक कर हाईवे पर गिर रहे हैं. सोमवार को पिथौरागढ़ जिले से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था. दरअसल, सीमांत जिले पिथौरागढ़ में लिपुलेख मार्ग पर गर्बाधार के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया था. गर्बाधार में हुए लैंडस्लाइड की वजह से चीन सीमा से संपर्क कट गया है. इस मार्ग के बंद होने के सीमांत इलाके के लोगों को समय से रसद व अन्य राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है.
पढ़ें-मसूरी में मंत्री गणेश जोशी ने लैंडस्लाइड वाले इलाके का किया दौरा, PWD के अधिकारियों को लगाई फटकार