उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे, यात्रियों ने ली राहत की सांस - चमोली में बारिश

देररात बदरीनाथ हाईवे बिरही में मलबा और बोल्डर आने से बाधित हो गया. इससे पहले पागलनाला भी बंद हो गया था, जो अब खोल दिया गया है. वहीं, बिरही चाड़ा में भी आवाजाही सुचारू हो गई है.

Badrinath highway blocked due to falling boulders
बदरीनाथ हाईवे बिरही में मलबा आने से बंद

By

Published : Jun 26, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Jun 26, 2022, 3:43 PM IST

चमोलीः देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ हाईवे बिरही और पागलनाले में बाधित हो गया था. जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. हालांकि, एनएच विभाग ने जोशीमठ के पागलनाले से मलबा और बोल्डर हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है. जबकि, बिरही के पास भी करीब 9 घंटे बाद आवाजाही सुचारू हो गई है.

जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ के पागलनाले में देर रात हुई बारिश से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आ गए. जिससे बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया. जिसे एनएच विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही के लिए खोल दिया है. बिरही चाड़ा में भी मलबा हटाकर यातायात सुचारू कर दिया गया है, लेकिन बारिश की वजह से हाईवे फिर कभी भी बंद हो सकता है.

बदरीनाथ हाईवे बिरही में मलबा आने से बंद.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, कुमाऊं मंडल में जमकर बरसेंगे बदरा

बता दें कि देररात चमोली के बिरही चाड़ा में पहाड़ी से बड़े बोल्डर और मलबा आ गया था. जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले यात्री फंस गए थे. जिसके चलते तीर्थयात्री सुबह से ही अपने वाहनों के साथ सड़क खुलने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, करीब 9 घंटे बाद एनएच की तरफ से हाईवे पर आवाजाही सुचारू कर दी गई है. जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है.

Last Updated : Jun 26, 2022, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details