चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हेलंग के पास अवरुद्ध हो गया है. बताया जा रहा है कि पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे बाधित हुआ है. बदरीनाथ हाईवे बाधित होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. बदरीनाथ हाईवे बाधित होने के कारण यहां 5 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग गया. जिससे यात्रियों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ा.
दरअसल, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास पहाड़ी दरक गई, यहा चट्टान टूटकर हाईवे पर आ गिरा. जैसे ही पहाड़ी दरकी हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. लोग डर से इधर से उधर भागने लगे. जहां पर चट्टान टूटी गिरी, उसके आसपास कई यात्रियों के वाहन भी खड़े नजर आ रहे हैं. गनीमत रही कि वाहनों और यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 3.80 लाख पार, केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा यात्री