उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रडांग बैंड के पास चौथे दिन भी बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे, खोलने में जुटी BRO की नौ मशीनें

रडांग बैंड में चौथे दिन भी बदरीनाथ हाईवे को सुचारु नहीं किया जा सका है.

Badrinath highway did not get smooth even on the fourth day
रडांग बैंड के पास चौथे दिन भी बाधित रहा बदरीनाथ हाईवे

By

Published : May 23, 2021, 10:31 PM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रडांग बैंड में आज चौथे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु नहीं हो पाया है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तरफ से नौ जेसीबी व पोकलैंड मशीनें रात-दिन हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं. बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने दो दिनों के भीतर हाईवे को सुचारू करने का दावा किया है.

20 मई को अतिवृष्टि के चलते बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, बेनाकुली व रडांग बैंड में क्षतिग्रस्त हो गया था. रडांग बैंड में हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त होने के कारण यहां अभी तक भी हाईवे अवरुद्ध पड़ा हुआ है. बीआरओ की ओर से यहां पुश्तों का निर्माण किया जा रहा है.

पढ़ें-रविवार को मिले 3050 नए मरीज, 6173 हुए स्वस्थ, 53 की मौत

हाईवे के अवरुद्ध होने से देश के अंतिम गांव माणा गांव के ग्रामीणों के साथ ही सेना के वाहनों की आवाजाही भी बाधित हुई है. बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने कहा दो दिनों के भीतर हाईवे को सुचारू कर लिया जाएगा. हाईवे के सुधारीकरण कार्य में नौ मशीनें लगाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details