चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग रडांग बैंड में आज चौथे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारु नहीं हो पाया है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तरफ से नौ जेसीबी व पोकलैंड मशीनें रात-दिन हाईवे को सुचारु करने में जुटी हुई हैं. बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने दो दिनों के भीतर हाईवे को सुचारू करने का दावा किया है.
20 मई को अतिवृष्टि के चलते बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, बेनाकुली व रडांग बैंड में क्षतिग्रस्त हो गया था. रडांग बैंड में हाईवे का करीब 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त होने के कारण यहां अभी तक भी हाईवे अवरुद्ध पड़ा हुआ है. बीआरओ की ओर से यहां पुश्तों का निर्माण किया जा रहा है.