चमोली: शुक्रवार को भारी बारिश के चलते बदरीनाथ यात्रा मार्ग बंद हो गया. लामबगड़ क्षेत्र में हुये भूस्खलन के बाद मलबा सड़क पर आ गिरा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. एहतियातन पुलिस ने हाई-वे के दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी.
चमोली में भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे बंद, एक हजार तीर्थयात्री फंसे
चमोली प्रशासन की ओर से बदरीनाथ की ओर जा रहे करीब 600 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे और पांडुकेश्वर में स्थित होटलों में रुकवाया गया है. वहीं बदरीनाथ से वापस लौट रहे 200 श्रद्धालुओं को प्रशासन ने हाईवे खुलने तक बदरीनाथ में ही रोकने का फैसला किया है.
चमोली प्रशासन की ओर से बदरीनाथ की ओर जा रहे करीब 600 तीर्थयात्रियों को गोविंदघाट गुरुद्वारे और पांडुकेश्वर में स्थित होटलों में रुकवाया गया है. वहीं बदरीनाथ से वापस लौट रहे 200 श्रद्धालुओं को प्रशासन ने हाईवे खुलने तक बदरीनाथ में ही रोकने का फैसला किया है. लामबगड़ क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण निर्माणदायी संस्था को सड़क मार्ग खोलने में दिक्कतें आ रही हैं. जिसके कारण बदरीनाथ हाईवे अभी तक लामबगड़ के पास बंद पड़ा हुआ है.
बदरीनाथ के थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया शनिवार को लामबगड़ में मलबा हटाये जाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. उसके बाद ही बदरीनाथ से तीर्थयात्रियों के वाहनों को छोड़ा जाएगा. ताकि वह सड़क खुलने के बाद सुरक्षित अपने स्थान तक पहुंच सकें.
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर स्थित लामबगड़ स्लाइड जोन चारधाम यात्रा के दौरान प्रशासन और तीर्थयात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बना रहता है. हालांकि इस इलाके में स्लाइडिंग जोन के ट्रीटमेंट का कार्य भी जारी है. बावजूद इसके भी हल्की बरसात होने पर भी लामबगड़ में बोल्डरों और मलबे का गिरना जारी रहता है.