चमोली:बदरीनाथ धाम में देर शाम हुई बारिश और बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath National Highway) के हनुमानचट्टी से आगे बलदौड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने एवं लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने के कारण यात्रियों की आवाजाही पर रोक (Badrinath Dham Yatra Begins) लगाई गई थी. जिसके बाद धाम जाने वाले व दर्शन कर लौटने वाले यात्रियों को पीपलकोटी, चमोली, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर और गोविंदघाट में रोका गया था, जिनके खाने पीने और रहने की व्यवस्था चमोली प्रशासन ने की.
बदरीनाथ धाम की यात्रा फिर शुरू, कल देर शाम बारिश और पत्थर गिरने से रोके गए थे यात्री - बदरीनाथ धाम की यात्रा
बदरीनाथ धाम की यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है. देर शाम तेज बारिश और बलदौड़ा में चट्टान से पत्थर गिरने एवं लामबगड़ नाले में पानी बढ़ने के बाद यात्रा को कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. लेकिन आज प्रशासन ने 115 यात्रियों से भरे वाहनों को धाम से रवाना किया.
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बीती देर रात तेज बारिश के चलते यात्रियों को रोका गया था. वहीं, मंगलवार सुबह मौसम खुलते ही बदरीनाथ धाम से 115 वाहन तीर्थ यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना (Badrinath Dham Yatra Begins) किया गया. बदरीनाथ धाम में यात्रियों का आवागमन भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश ने बदरीनाथ यात्रा रोकी, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु फंसे, प्रशासन अलर्ट
बता दें चमोली जिले में सोमवार शाम 4 बजे से ही लगातार बारिश हो रही थी. इससे नदी-नाले उफान पर आ गए थे. बरसात के कारण यात्रा मार्ग पर तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.