उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ: मोदी ने किया था विकास को लेकर खास वादा, जीत के बाद जागी लोगों की उम्मीद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बदरीनाथ धाम से दिल्ली के लिए निकलते वक्त पीएम मोदी ने मंदिर के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल से बदरीनाथ धाम में दोबार आने की इच्छा जताते हुए कहा था कि वो फिर से धाम आएंगे.

badrinath

By

Published : May 25, 2019, 8:37 AM IST

चमोली: 17वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है. इस जीत के बाद बदरीनाथ धाम के व्यापारी और मंदिर समिति ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. स्थानीय लोगों को पीएम मोदी से उम्मीद है कि अब केदरानाथ धाम और काशी विश्वनाथ की तरह बदरीनाथ धाम को संवारने का काम शुरू किया जाएगा.

पढ़ें- लोस चुनाव में क्या रहे कांग्रेस की हार के प्रमुख कारण, जानिए कैसे खोया जनाधार

बता दें कि अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए थे. इस दौरान वे 18 मई को केदारनाथ में रूके थे और 19 मई की बदरीनाथ गए थे, जहां उन्होंने बदरीनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल समेत अन्य लोगों से मुलाकात भी की थी.

तब थपलियाल ने पीएम मोदी से केदारनाथ धाम की तर्ज पर बदरीनाथ धाम को भी संवारने का आग्रह किया था. हालांकि आचार संहिता के चलते पीएम ने इस दौरान कोई घोषणा तो नहीं की थी, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए इशारों ही इशारों में कहा था कि यदि यहां के स्थानीय लोग सहयोग करें तो बदरीपुरी को भी संवारा जा सकता है.

बीजेपी की जीत से लोगों में जागी उम्मीद

पढ़ें- सुबह 11 बजे से बीजेपी जांच समिति करती रही चैंपियन का इंतजार और पहुंच गये कर्णवाल

बदरीनाथ धाम से दिल्ली के लिए निकलते वक्त पीएम मोदी ने मंदिर के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल से बदरीनाथ धाम में दोबारा आने की इच्छा जताते हुए कहा था कि वो फिर से धाम आएंगे.

अब बीजेपी को जो प्रंचड बहुमत मिला है उससे मंदिर समिति के साथ बदरीनाथ के स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि पीएम मोदी शपथ लेने के बाद एक बार फिर बदरीनाथ धाम आएंगे. तब वे केदारपुरी की तर्ज पर बदरीपुरी को संवारने की घोषणा करेंगे और यहां के लिए एक मास्टरप्लान बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details