चमोली: विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम (badrinath dham) के कपाट शाम 6.45 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूरे विधि-विधान के साथ अगले 6 महीने के लिए बंद कर दिए गए हैं. कपाट बंद होने की प्रक्रिया शाम चार बजे से शुरू हो गई थी. कपाट बंद होने के मौके पर 4366 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा (uttarakhand chardham yatra) का समापन भी हो गया है.
बदरीनाथ धाम के कपाट (badrinath temple kapat) बंद होने से पहले यानी आखिरी दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बदरी-विशाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. आज 4,366 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल (Badri vishal darshan) के दर्शन किए. बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की ओर से मंदिर को चारों ओर से 20 क्विंटल गेंदा, गुलाब और कमल के फूलों से सजाया गया था.
ये भी पढ़ेंःयमुनोत्री और गंगोत्री धाम को मिलेगा कायाकल्प का 'प्रसाद', 45 करोड़ की है योजना