उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ: गुस्साए कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के लिए दर्शन किए बंद, नहीं लगा भगवान को भोग - apologized to the temple's CEO in writing

मंदिर परिसर में एसडीएम ने समिति के सीईओ के साथ अभ्रदता की. जिसके बाद कर्मचारी आक्रोशित हो गए और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान दो घंटे तक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन नहीं कर पाए.

एसडीएम की सीईओ के साथ अभ्रदता के बाद धरने पर बैठे कर्मचारी.

By

Published : May 23, 2019, 3:24 PM IST

Updated : May 24, 2019, 7:56 AM IST

बदरीनाथ: गुस्साए कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं के लिए दर्शन किए बंद, नहीं लगा भगवान को भोग

चमोली: बदरीनाथ धाम से एक बड़ी खबर समाने आई है. मंदिर परिसर में एसडीएम ने मंदिर समिति के सीईओ के साथ अभ्रदता की. जिसके बाद समिति के कर्मचारी आक्रोशित हो गए और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान दो घंटे तक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन नहीं कर पाए. हालांकि, इसके बाद एसडीएम ने अभद्रता के लिए मंदिर समिति कर्मचारियों को लिखित में माफीनामा दिया. जिसके बाद श्रद्धालु भगवान का दर्शन कर सके.

जानकारी देते मोहन प्रसाद थपलियाल.

बता दें कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह और एसडीएम वैभव गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि एसडीएम ने मंदिर समिति के सीईओ पर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. जिसे लेकर मंदिर समिति के कर्मचारी आक्रोशित हो गए और कर्मचारियों ने मंदिर में श्रदालुओं के दर्शन बंद करावा दिए.

पढ़ें- बदरीनाथ के विकास के लिए इशारों ही इशारों में पीएम मोदी कह गए बड़ी बात

वहीं, मंदिर समिति के कर्मचारी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंदिर परिसर में ही धरने पर बैठ गए. जिसके चलते मंदिर में भगवान को दोपहर 12 बजे लगने वाला भोग भी 2 घंटे की देरी से लगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया को मामले की जानकारी दी और ये विवाद जल्द निपटाने को अपील की.

वहीं, इस मामले में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद एसडीएम वैभव गुप्ता में अपने व्यवहार के लिए लिखित रूप में मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह से माफी मांगी. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपना धरना समाप्त किया और करीब 2 बजे भगवान बदरी विशाल को भोग लगाया. जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भगवान बदरी विशाल का दर्शन पुन: शुरू हो गया.

Last Updated : May 24, 2019, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details