उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुप्ता बंधुओं की रॉयल शादी में पहुंचे योग गुरू बाबा रामदेव, वर-वधु को दिया आशीर्वाद - chamoli news

गुप्ता ब्रदर्स की रॉयल शादी में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव भी पहुंचे हैं. शादी से पहले शुक्रवार रात को स्टार नाइट का आनंद लेते हुए योग गुरू ने होने वाले वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

शाही शादी में पहुंचे बाबा रामदेव.

By

Published : Jun 22, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:56 AM IST

चमोली: एनआरआई उद्योगपति गुप्ता बंधुओं में से एक अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी में बाबा रामदेव शिरकत करने औली पहुंचे हैं. शुक्रवार को औली पहुंचे योग गुरू ने सगाई समारोह होने के बाद शशांक और उनकी होने वाली पत्नी शिवांगी को आशीर्वाद दिया. इस दौरान बाबा रामदेव ने आयोजित स्टेज प्रोग्राम में जावेद अली के सूफी संगीत का भी आनंद उठाया.

शाही शादी में पहुंचे योग गुरु.

शुक्रवार को हुई सगाई के बाद अब अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी भी उसी शादी मंडप में आज शनिवार को होगी. इससे पहले बीते बुधवार को औली में गुप्ता बंधुओं के बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी कृतिका से हुई थी.

शादी के लिए सजी औली.

पढ़ें-अच्छी पहल: मसूरी में 15000 प्लास्टिक की बोतलों से बनी WALL OF HOPE

बता दें कि गुप्ता परिवार के बेटों की शाही शादी को लेकर औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइटों से सजाई गयी औली का नजारा देखते ही बन रहा है. एक तरफ जहां शशांक की शादी के रिसेप्शन को लेकर बाहुबली के सेट की तरह स्टेज को सजाया गया है. वहीं, शादी के पंडाल भी स्विट्जरलैंड से मंगाये गए 5 करोड़ के फूलों से लकदक हैं.

शाही शादी में पहुंचे योग गुरु.

रॉयल शादी में खाने की अगर बात करें तो कोलकाता की चाय, बंगाली मिठाई के साथ ही देश-विदेशों के व्यंजन शादी में मेहमानों को परोसे जा रहे हैं. यही नहीं, शादी में मौजूद विदेशी वेटरों और शेफ भी चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि शशांक की शादी में शिरकत करने पहुंचे बाबा रामदेव से गुप्ता परिवार आध्यात्मिक रूप से जुड़ा हुआ है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details