चमोली: औली में 23 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप को रद्द कर दिया गया है. इस साल औली में कम हुई बर्फबारी के चलते प्रतियोगिता को रद्द करने का फैसला लिया गया है. कम बर्फबारी के चलते 23 से 26 फरवरी को तक औली में आयोजित होने वाले नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द कर दिया गया है. स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रवीण शर्मा ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर ये जानकारी दी.
विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम, स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता समेत अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित होनी थी. दरअसल, विंटर गेम्स का आयोजन कराना उत्तराखंड सरकार सेफ औली का संदेश देने चाह रही थी, लेकिन कम बर्फबारी ने सरकार के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ेंःJoshimath Ropeway: एशिया की सबसे लंबी रोपवे में दरार! अब किया जा रहा ये काम