गैरसैंण: औली में चेयर लिफ्ट का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. जिससे पर्यटकों के चेहरों पर खुशी है. जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि तकनीकी मेंटनेंस के बाद आज से औली चेयर लिफ्ट का संचालन शुरू कर दिया गया है. औली पहुंचने वाले पर्यटक अब इस रोमांचक चेयर लिफ्ट राइड का लुफ्त उठा सकते हैं.
शीतकालीन पर्यटन स्थली और हिम क्रीड़ा केंद्र औली की नंदा देवी इंटर नेशनल FIS स्कीइंग स्लोप की खूबसूरत ढलानों पर पर्यटकों और स्कीयरों के लिए अच्छी खबर है. औली GMVN के निर्देशन में चेयर लिफ्ट का संचालन आज से फिर शुरू हो गया है. क्रिसमस और 31 दिसंबर के सेलिब्रेशन पर बढ़ने वाले पर्यटकों के दबाव को देखते हुए GMVN चेयर लिफ्ट प्रबंधन ने सालाना मेंटनेंस के लिए चेयर लिफ्ट को 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया था.