उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली के घाट में विवादित भूमि पर धार्मिक स्थल निर्माण का प्रयास, अज्ञात लोगों ने ढहाया - अवैध निर्माण गिराया गया

चमोली के नंदानगर घाट में विवादास्पद भूमि पर धार्मिक स्थल निर्माण की कोशिश का विरोध हुआ है. निर्माण को अज्ञात लोगों ने ध्वस्त कर दिया है. मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात है. पुलिस ने धर्म विशेष के लोगों को निर्माण नहीं करने की हिदायत दी है.

chamoli news
चमोली समाचार

By

Published : Dec 16, 2022, 7:12 AM IST

चमोली: जनपद के विकासखंड नंदानगर घाट में विवादास्पद भूमि पर निर्माण को लेकर एक बार फिर तनातनी हुई है. बीती मध्य रात्रि को विवादास्पद भूमि में चल रहे निर्माण को कुछ नागरिकों द्वारा तोड़ा गया. पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर पीएससी तैनात की है. प्रशासन ने नागरिकों के साथ वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील की है. चमोली के उपजिलाधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने कहा कि नंदानगर घाट में शांति व्यवस्था बनी हुई है. संबंधित मामले में भूमि दस्तावेजों सहित निर्माण की जांच की जा रही है.

विवादित भूमि पर धार्मिक स्थल बनाने का विरोध: गौरतलब है कि नंदानगर घाट में एक भूमि पर दो दशक से विवाद है. यहां पर पहले एक समुदाय के नागरिकों द्वारा इबादत स्थल बनाने का प्रयास किया गया था. तब विरोध के बाद कार्य रोक दिया गया था. हालांकि इस भूमि पर कथित रूप से इबादत के लिए तिरपाल लगाया गया. जिसे बाद में टिन शेड में बदल दिया गया था. जिस पर विवाद होने के बाद विवादास्पद भूमि पर निर्माण न किए जाने पर सहमति बनी थी.

वायरल समाचार ने बढ़ाया लोगों का गुस्सा: बताया गया कि इस स्थल पर लगी भूमि पर कुछ दिनों पूर्व निर्माण शुरू हुआ. यह प्रचारित हुआ कि यहां पर वजूखाना निर्माण के साथ इबादत स्थल का निर्माण किया जा रहा है. इंटरनेट मीडिया पर भी धार्मिक स्थल के निर्माण की बातें वायरल हुई हैं. बताया गया कि बुधवार की देर रात्रि को कुछ लोगों ने विवादास्पद निर्माण को तोड़ दिया. इस दौरान आधी अधूरी दीवारों को तोड़ते हुए नव निर्माण स्थल पर सामान को भी जलाने की बात सामने आई है. बताया गया कि इस दौरान नंदानगर घाट की बिजली भी गुल हुई. मामले में सूचना मिलते ही रात्रि को ही पुलिस सक्रिय हुई लेकिन मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में खत्म होगा धार्मिक कब्जे का 'खेल'? सरकार ने बताया प्लान तो विपक्ष ने किया पलटवार

विवादित भूमि पर निर्माण को लेकर हिदायत: पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. शांति व्यवस्था के लिए मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है. घटना के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ है. चमोली के कोतवाल कुलदीप सिंह रावत, तहसीलदार धीरज सिंह राणा की मौजूदगी में नागरिकों से वार्ता की गई. नायब तहसीलदार घाट राकेशचंद्र देवली ने बताया कि समुदाय विशेष को विवादास्पद भूमि पर कोई भी नया निर्माण न करने की हिदायत दी गई है. नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. मामले में भूमि व निर्माण की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि विवादास्पद टिन शेड से लगी भूमि पर हो रहे पक्के निर्माण को अज्ञात द्वारा तोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details