थराली: सुनाऊं तल्ला गांव निवासी असम राइफल का जवान घर आने से पहले ही लापता हो गया. जवान के ससुर ने इस संबंध में राजस्व पुलिस को गुमशुदगी दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है.
जानकारी के मुताबिक, थराली ब्लाक के सेरा विजयपुर गांव निवासी कैलाश चंद्र ने नायब तहसीलदार को एक प्रार्थना-पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि सुनाऊं तल्ला गांव निवासी उनका दामाद अनिल पुरोहित 14 असम असम राइफल की चार्ली कंपनी दीनापुर में तैनात है.
पढ़ें- देहरादून: लापता जवान की तलाश में जुटा रक्षा मंत्रालय, सीएम ने दी जानकारी
कैलाश चंद्र ने बताया कि तीन जनवरी को अनिल छुट्टी लेकर दीनापुर से घर के लिए चला था. दीनापुर से चलने से पहले उसने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को फोन पर बताया था कि वह छुट्टी पर घर आ रहा है. लेकिन 14 जनवरी तक अनिल घर नहीं पहुंचा.
इस संबंध में थराली क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने कहा कि मामला असम का है. राजस्व पुलिस के पास जरूरी संसाधन नहीं है, जिसे देखते हुए उन्होंने मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने के लिए तहसीलदार थराली को पत्र भेजा है. ताकि जवान अनिल की सही जानकारी मिल सके.