चमोली: आशा वर्कर्स ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान आशा कार्यकत्रियों ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है. वहीं, आशा वर्कर्स का कहना है कि कोरोना संकट के इस दौर में आशाएं फ्रंटलाइन में काम कर रही है. सरकार से 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन करने की मांग की है.
आशा वर्कर्स ने गोपेश्वर बस स्टैंड से एकत्रित होकर डीएम कार्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, जिला मंत्री सुनीता राणा ने कहा कि आशा वर्कर्स को प्राथमिक चिकित्सा से लेकर कल्याणकारी योजनाओं में सेवा देती हैं. कोरोना के इस संकट काल मे फ्रंटलाइन में रहकर कार्य किया जा रहा हैं. अभी तक उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिल रहा है.