चमोली:इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी व देवाल विकासखंड से जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में जातिवाद को लेकर बड़ा बयान दिया जा रहा है. कथित ऑडियो में राजेंद्र भंडारी ब्राह्मणों के विरोध की बातें कर रहे हैं. ऑडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में खासा आक्रोश है. हालांकि मंगलवार को मीडिया के सामने आकर जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने इस कथित ऑडियो का खंडन किया है.
वायरल ऑडियो को लेकर आशा धपोला ने गोपेश्वर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने इस वायरल ऑडियो को विपक्ष की साजिश बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. जिसके बाद इसे वायरल किया गया.