उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सेना सतोपंथ और पनपतिया में फहराएगी तिरंगा, टीमें रवाना - Hoist Tricolor In Satopanth On August 15

भारतीय सेना का दो दल सतोपंथ एवं पनपतिया कॉल के लिए रवाना हुआ. आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर दोनों दल अपने अपने स्थान पर तिरंगा फहराएंगे.

Army Will Hoist Tricolo
75वीं वर्षगांठ पर फहराएंगे तिरंगा

By

Published : Aug 8, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 9:30 PM IST

चमोली: भारत के अंतिम गांव माणा के निकट भारतीय सेना के 25-25 सदस्यों के दो दल भारत माता की जयकारों के साथ सतोपंथ एवं पनपतिया कॉल के लिए रवाना हुआ. अमृत महोत्सव और आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ये दल दोनों स्थानों पर तिरंगा फहराएंगे. कर्नल हेमंत कुमार ने दोनों दलों को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया.

भारत माता की जय और वीर शिवाजी के जयकारों के साथ दोनों दल अपने अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए. पहला दल बदरीनाथ माणा से होकर लक्ष्मीवन, सतोपंथ ताल, सतोपंथ ग्लेशियर से होकर सूर्य कुंड, लक्ष्मी वन से वापस बदरीनाथ माणा पहुंचेगा.

जबकि दूसरा दल माणा से पनपतिया कॉल के लिए रवाना होने के बाद माणा से सेफर्ट कैंप, मोरिन कैंप, पार्वती कॉल बेस कैंप, पनपतिया कॉल से सुजल सरोवर, मद्महेश्वर होकर रुद्रप्रयाग से वापस लौटेगा.

सतोपंथ और पनपतिया के लिए सेना रवाना

ये भी पढ़ें:बेटी कमांडेंट बनकर आई सामने तो इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट, गर्व से फूली छाती

कर्नल हेमंत कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव हम सब मना रहे हैं. पूरा देश यह 75वां अमृत महोत्सव मना रहा हैं. इंडियन आर्मी की रीत रही है कि शौर्य, वीरता और अनुशासन के साथ हर जगह रहते हैं. आज दो एक्सपीडिशन लॉन्च हुए हैं.

यह आर्मी के अमृत महोत्सव की सीरीज में है. एक्सपीडिशन दो जगह का है, एक पनपतिया कॉल दूसरा सतोपंथ ग्लेशियर के लिए जाएंगे. जहां आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त के दिन तिरंगा लहराएंगे. यह देश और इंडियन आर्मी की मजबूत नींव को दर्शाएगा.

Last Updated : Aug 8, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details