चमोली:जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर सुनील गांव के पास सोमवार को भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में सेना के दो जवान चोटिल हो गये. घटना के दौरान मौके पर मौजूद आईटीबीपी के प्रशिक्षु जवानों द्वारा घायल जवानों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया.
जोशीमठ में औली मोटरमार्ग पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो जवान घायल
औली-जोशीमठ मार्ग पर भारतीय सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में जा गिरा. हादसे में सेना के दो जवान घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में सेना के अस्पताल भर्ती कराया गया है.
सेना की वाहन दुर्घटना ग्रस्त
पढ़ें:खटीमाः युवा कल्याण अधिकारी का पद भरने की मांग, युवाओं ने मंत्री अरविंद पांडेय को सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार, सोमवार को औली-जोशीमठ मार्ग पर भारतीय सेना का एक वाहन सड़क पर गड्डे के चलते अनियंत्रित होकर 20 मीटर खाई में जा गिरा. हादसे में सेना के दो जवान घायल हो गये. जिसके बाद घटना स्थल पर मौजूद आईटीबीपी के प्रशिक्षु जवानों ने खाई में उतरकर दोनों जवानों को रेस्क्यू कर सेना के अस्पताल भेजा गया. जहां घायल जवानों का उपचार चल रहा है.