थराली:राजकीय इंटर कॉलेज आलकोट (Government Inter College Alkot Tharali) का वार्षिक उत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुन्नी देवी शाह और विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत रहे. अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां महिला मंगल दल आलकोट, भटियाणा, मैटा मल्ला, मैटा तल्ला, झींझोली की महिलाओं के द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रही. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा "नंदा तेरी जात "जात यात्रा की सुंदर प्रस्तुति पर लोगों का मन मोह लिया. वहीं इस अवसर पर चाचणी, झुमेला, चौंफुला आदि कार्यक्रम महिला मंगल दलों द्वारा किये गये. जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के गणित विभाग के प्रोफेसर स्वर्गीय केएन जोशी के पुत्र रक्षित जोशी और उनकी पत्नी द्वारा कक्षा छह से कक्षा बारहवीं तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई.