चमोली:उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानों के साथ ई-संवाद कार्यक्रम रखा था. इसका चमोली जिले की पोखरी, जोशीमठ, थराली, नारायणबगड़, गैरसैंण, प्रयाग, देवाल, दशोली और घाट विकास खंडों में कहीं पूर्ण रूप से तो कहीं आंशिक रूप से बहिष्कार किया गया. प्रधान संगठन जोशीमठ के ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी, पोखरी के धीरेंद्र सिंह राणा और थराली के डॉक्टर जगमोहन सिंह रावत का कहना है कि सरकार ग्राम पंचायतों को कमजोर करने पर तुली हुई है. ग्राम प्रधानों के सारे अधिकार कम कर नौकरशाही को बढ़ावा दे रही है. मनरेगा में टेंडर प्रक्रिया कर अपने चहेते दुकानदारों को सामग्री सप्लाई का काम देना चाह रही है. इसलिए प्रधानों ने इसका बहिष्कार किया.
प्रधानों की यह मांग भी है कि मनरेगा कार्य दिवस 300 दिन किया जाए. ग्राम पंचायतों का सोशल ऑडिट सरकारी कर्मचारियों से ही करवाया जाए ना कि प्राइवेट संस्थाओं से. साथ ही प्रधानों को ₹15,000 मानदेय व ₹5,000 की पेंशन दी जाए. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय भी मांगा था लेकिन सीएम ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया.