चमोलीःजोशीमठ क्षेत्र में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत नीति घाटी में बम्पा, फरकिया, घमसाली के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है. आग से बहुमूल्य वन संपदा जलकर खाक हो गई है. जबकि, सबसे ज्यादा आफत बेजुबानों के ऊपर आ पड़ी है. उनका आशियाना और भोजन छीन जाने के बाद जंगली जानवर जान बचाने के इधर-उधर भाग रहे हैं. इतना ही नहीं जानवर जंगलों से भागकर आबादी वाले इलाकों के नजदीक नजर आ रहे हैं. हालांकि, वन विभाग आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंच गया है.
बता दें कि बीते 2 दिनों से भारत-चीन तिब्बत सीमा पर स्थित नीती घाटी के बम्पा गांव के निकटवर्ती जंगलों में ठंड के मौसम में भी भीषण आग लगी हुई है. यह क्षेत्र उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होने के कारण यहां देवदार, सुराई समेत अन्य इमारती लकड़ी पाई जाती है. देवदार का जंगल होने के कारण यहां से आग लगातार फैल रही है. जबकि, जंगल धू-धू कर जल रहे हैं. आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. जो आग बुझाने का कार्य कर रही है.