चमोली: बदरीनाथ धाम में मंगलवार को चारधाम यात्रा खोलने को लेकर साकेत तिराहे से नगर पंचायत तक आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में स्थानीय महिलाएं, नवयुवक, पंडा, पुरोहित और बड़ी संख्या में हक-हकूकधारी शामिल रहे. साकेत तिराहे पर पहुंचने के बाद आचार्य विनय डिमरी की अगुवाई में सभी लोगों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए विष्णु सहस्त्र नाम पाठ के साथ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया.
क्रमिक अनशन के पांचवें दिन गांव माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा सहित कई लोग धरने पर बैठे. वहीं, बदरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि आज हमारे द्वारा हवन यज्ञ किया गया है. इसका प्रथम उद्देश्य ये है कि हम भगवान बदरी विशाल से क्षमा मांगते हैं. अगर भूल से हम कोई गलती कर बैठे हैं तो प्रभु हमें क्षमा करें.