उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर निकाली आक्रोश रैली, बुद्धि-शुद्धि के लिए हुआ यज्ञ - चमोली हिंदी समाचार

स्थानीय महिलाएं, नवयुवक, पंडा, पुरोहित और बड़ी संख्या में हक-हकूकधारियों ने चारधाम यात्रा खोलने को लेकर साकेत तिराहे से नगर पंचायत तक आक्रोश रैली निकाली. साथ ही सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया.

Chamoli
सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हुआ यज्ञ

By

Published : Aug 24, 2021, 7:28 PM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम में मंगलवार को चारधाम यात्रा खोलने को लेकर साकेत तिराहे से नगर पंचायत तक आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में स्थानीय महिलाएं, नवयुवक, पंडा, पुरोहित और बड़ी संख्या में हक-हकूकधारी शामिल रहे. साकेत तिराहे पर पहुंचने के बाद आचार्य विनय डिमरी की अगुवाई में सभी लोगों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए विष्णु सहस्त्र नाम पाठ के साथ बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया.

क्रमिक अनशन के पांचवें दिन गांव माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा सहित कई लोग धरने पर बैठे. वहीं, बदरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि आज हमारे द्वारा हवन यज्ञ किया गया है. इसका प्रथम उद्देश्य ये है कि हम भगवान बदरी विशाल से क्षमा मांगते हैं. अगर भूल से हम कोई गलती कर बैठे हैं तो प्रभु हमें क्षमा करें.

ये भी पढ़ें: विपक्ष को जवाब दे रही थीं मंत्री, तभी CM धामी ने की फिल्मी एंट्री और जमा दिया रंग

हवन का दूसरा कारण ये है कि प्रभु सरकार को सद्बुद्धि दें कि सरकार जल्द से जल्द चारधाम यात्रा शुरू कर दे. राजेश मेहता बताते हैं कि अब चारों धाम में आंदोलन तेज हो चुका है. अगर प्रदेश सरकार अभी भी चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर कोई उचित समाधान नहीं निकालती है, तो हम आगे आमरण अनशन करने और आत्मदाह करने को विवश होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details