उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारी शुक्रवार को सुबह करीब 12:00 बजे गोपेश्वर नगर के मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास एकत्रित हुए. वहीं मुख्य बाजार, बस स्टैंड, पुलिस लाइन हॉस्पिटल बैंड होते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

By

Published : Aug 3, 2019, 10:03 AM IST

विरोध करती आंगनबाड़ी कार्यकत्री

चमोली: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मांगों को लेकर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारी शुक्रवार को सुबह करीब 12:00 बजे गोपेश्वर नगर के मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास एकत्रित हुए. वहीं मुख्य बाजार, बस स्टैंड, पुलिस लाइन हॉस्पिटल बैंड होते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

वहीं कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कार्यालय पर आयोजित सभा में यूनियन की अध्यक्ष भारती राणा ने कहा कि जहां विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से करवाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:अतिक्रमण को लेकर 26 धार्मिक स्थल चिह्नित, जल्द होगी कार्रवाई

वहीं कार्यकत्रियों का बीते 5 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे कार्यकत्रियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है. आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कहा कि सरकारी कामों के लेकर आने- जाने के लिए टीए-डीए की व्यवस्था की जाए.

साथ ही गोपेश्वर से हरिद्वार भेजी गई कार्यकत्रियों को मोबाइल ट्रेनिंग के दौरान आने- जाने के व्यय का भुगतान करने की मांग की है. कार्यकत्रियों का मासिक वेतन 18000 रुपये ,छुट्टी के लिए सीएल, मेडिकल लाभ देने,सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के लिए और आंगनबाड़ी के प्रमाणपत्र की अनिवार्यता का प्रावधान करने सहित अनौपचारिक शिक्षा की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details