चमोली: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारी ने जिला मुख्यालय एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मांगों को लेकर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविका कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारी शुक्रवार को सुबह करीब 12:00 बजे गोपेश्वर नगर के मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास एकत्रित हुए. वहीं मुख्य बाजार, बस स्टैंड, पुलिस लाइन हॉस्पिटल बैंड होते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.
वहीं कर्मचारियों ने मानदेय भुगतान सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कार्यालय पर आयोजित सभा में यूनियन की अध्यक्ष भारती राणा ने कहा कि जहां विभाग की ओर से सरकार की योजनाओं का संचालन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से करवाया जा रहा है.