चमोली:तीन सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गोपीनाथ मंदिर से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में आयोजित सभा के दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लगातार मेहनत से काम कर रही हैं, फिर भी उनका वेतनमान नहीं बढ़ाया जा रहा है.