उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मानदेय बढ़ाने की मांग

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर चमोली में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

By

Published : Dec 3, 2019, 2:36 PM IST

anganwadi workers
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

चमोली:तीन सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मानदेय बढ़ाने समेत कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन.

जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गोपीनाथ मंदिर से जिलाधिकारी कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में आयोजित सभा के दौरान संगठन की जिलाध्यक्ष आशा थपलियाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों लगातार मेहनत से काम कर रही हैं, फिर भी उनका वेतनमान नहीं बढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सेना के जवान की तबीयत बिगड़ने से हुई मौत, सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

वहीं, आईसीडीएस के तहत दिये गए मोबाइल के खराब होने अथवा खोने की स्थिति में क्षतिपूर्ति की जिम्मेदारी भी कार्यकत्रियों की तय की गई है ,जो सही नहीं है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details