थराली: 15 सूत्रीय मांगो को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने थराली बाजार में जुलूस निकाला. कार्यकत्रियों ने सीटू के बैनर तले विरोध जताते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने निकाला जुलूस, सीएम को भेजा ज्ञापन
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाएं लंबे समय से राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग कर रही है.कार्यकत्रियों ने सीटू के बैनर तले विरोध जताते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. कार्यकत्रियों ने थराली देवाल तिराहे से जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर पहुंचकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. साथ ही अपनी मांगों से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें:गुमशुदा शिक्षक को पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे. बता दें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाएं लंबे समय खुद को राज्य कर्मचारी घोषित करने, 21 हजार मानदेय,बाल विकास विभाग के बजट में कटौती, मासिक बैठक में आने-जाने का यात्रा भत्ता और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन ओर ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए जाने सहित कुल 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर में विरोध- प्रदर्शन कर रही हैं.