चमोली:अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब ने पंच केदारों की यात्रा साइकिल से पूर्ण कर नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. क्लब के तीन सदस्यों ने एक हजार किमी की दूरी साइकिल से पार कर मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच गये हैं. यह पहली बार है कि पंचकेदार की यात्रा साइकिल से की गई है. क्लब की इस मुहिम से राज्य में साहसिक पर्यटन को भी नया आयाम मिलने की आस जग गई है. अब यह दल साइकिल के द्वारा बदरीनाथ पहुंच चुका हैं.
चमोली और रुद्रप्रयाग में पंच केदार की यात्रा शिव भक्तों की पहली पसंद है. यहां स्थिति शिव के सभी धाम पैदल ट्रैक पर बुग्याल क्षेत्र में स्थित हैं. ऐसे में राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मंशा से अल्मोड़ा साइकिलिंग क्लब के अजय सिंह, दिनेश सिंह दानू और गोपाल नेगी ने पंच केदार की यात्रा साइकिल से पूर्ण कर ली.
अजय सिंह का कहना है कि कोरोना की रोकथाम और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश लेकर 27 सितम्बर को अल्मोड़ा से अभियान की शुरुआत की गई थी. अभियान 21 दिनों तक संचालित किया जाएगा. जिसका समापन आगामी 16 अक्टूबर कल यानि शुक्रवार को अल्मोड़ा में किया जाएगा.