उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में धांधली, विभागीय अधिकारी और ठेकेदार लगा रहे चूना - कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई की लापरवाही

थराली में विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकार को करोड़ों रुपए का पलीता लगा रहे हैं. नारायणबगड़-चोपता मोटर मार्ग पर मानक के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है.

fraud in road construction
सड़क निर्माण में धांधली

By

Published : Mar 19, 2021, 2:14 PM IST

थराली: भले ही उत्तराखंड सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. एक ओर जहां सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्राथमिकता पर काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सरकार को पलीता लगाने में जुटे हैं. ग्रामीण इलाकों में कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही की वजह से सड़कें भ्रष्टाचर की भेंट चढ़ते जा रहे हैं. जिसका एक उदाहरण नारायणबगड़ विकास खंड का नारायणबगड़-चोपता मोटर मार्ग है.

नारायणबगड़-चोपता मोटर मार्ग पर कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई सुधारीकरण और डामरीकरण का काम कर रही है. ये मोटर मार्ग जो कि 24 किलोमीटर का है इसकी गुणवत्ता बहुत ही निम्नस्तरीय है. यहां न तो डीपीआर के अनुसार काम कराया जा रहा है और ना ही गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है. विभाग ने इस मोटर मार्ग पर खर्च करने का एस्टीमेट 18 करोड़ रुपये रखा था. जिसे दोबारा बढ़ा दिया गया है. लेकिन काम की रफ्तार और उसमें लगने वाला मेटेरियल जस का तस हैं. कई बार ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी विभाग और ठेकेदार इसकी अनदेखी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिद्धबली स्टोन क्रशर मामले में 5 मई को सुनवाई, नहीं मिली क्रशर चलाने की अनुमति

लोगों का कहना है कि बिटुमिन्स, कलमट क्वालीटी, सुपर एलिवेशन और कॉजवे में मानक के अनुसार काम नहीं हो रहा है. ना ही कोई डम्पिंग जोन बनाया गया है. जबकि इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा सड़क में रेता की जगह पर मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है. तो वहीं दीवारों में घटिया पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए. ग्रामीणों के अनुसार यदि विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता तो वो आंदोलन करेंगे और कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details