उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उफान पर बह रही अलकनंदा नदी, बदरीनाथ हाई-वे को खतरा

अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से भूकटाव हो रहा जिससे बदरीनाथ हाई-वे पर खतरा बढ़ गया है. वहीं आज सुबह नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा निर्माण सामग्री और उपकरण नदी के तेज बहाव में बह गए.

उफान पर बह रही अलकनंदा नदी.

By

Published : Jul 10, 2019, 8:05 PM IST

चमोली:अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से बुधवार सुबह नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा निर्माण सामग्री और उपकरण नदी में बह गए. वहीं अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से बिरही क्षेत्र में भूकटाव हो रहा है. जिसके चलते बदरीनाथ हाइवे पर खतरा बन गया है.

अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से भूकटाव हो रहा जिससे बदरीनाथ हाई-वे पर खतरा बढ़ गया है.

बता दें कि मानसून के चलते जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश हो रही है. जिससे अलकनंदा नदी उफान पर है. नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य करवा रही निर्माणदायी संस्था के 100 से अधिक सीमेंट के कट्टे , 3 मिक्सर मशीन और ढाई सौ के करीब सेंटरिंग प्लेटे अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया.

ये भी पढ़े:'हिलटॉप ब्रांड' पर सियासत तेज, हरदा बोले- देवप्रयाग की पहचान शराब फैक्ट्री से होना दुर्भाग्यपूर्ण

गौर हो की भारी बारिश से निजमुला गांव के पास बिरही निजमुला सड़क भी अवरुद्ध हुई है. वहीं देवाल विकासखंड में देवाल-खेता मोटरमार्ग भी अवरुद्ध है. बरसाती नालों के उफान पर होने से सड़क पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गया है. जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है. जिसके चलते लोगों को सड़क पर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details