चमोली:अलकनंदा का जलस्तर बढ़ने से बुधवार सुबह नदी किनारे बाढ़ सुरक्षा निर्माण सामग्री और उपकरण नदी में बह गए. वहीं अलकनंदा नदी के उफान पर बहने से बिरही क्षेत्र में भूकटाव हो रहा है. जिसके चलते बदरीनाथ हाइवे पर खतरा बन गया है.
बता दें कि मानसून के चलते जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार तेज बारिश हो रही है. जिससे अलकनंदा नदी उफान पर है. नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा कार्य करवा रही निर्माणदायी संस्था के 100 से अधिक सीमेंट के कट्टे , 3 मिक्सर मशीन और ढाई सौ के करीब सेंटरिंग प्लेटे अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया.