उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाही शादी: सफेद घोड़े पर सवार होकर कृतिका को लेने पहुंचे सूर्यकांत, 101 पंडितों ने संपन्न करवाई रस्में - सूर्यकांत

शाही शादी में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, आचार्य बालकृष्ण मौजूद रहे.

Auli royal wedding

By

Published : Jun 20, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 9:13 PM IST

चमोली:वैदिक मंत्रोच्चारण और संगीतमय ध्वनि के बीच औली में गुप्ता बंधुओं में बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ संपन्न हुई. सूर्यकांत ने औली में स्थित क्लिफटॉप क्लब के सामने बनाये गए मंडप में कृतिका सिंघल के साथ सात फेरे लिए.

दुल्हन की तरह सजाए गए औली के क्लिफटॉप क्लब में गुप्ता बंधुओं के बड़े भाई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी को लेकर सुबह 7 बजे से ही चहल पहल शुरू हो गई थी. गुप्ता बंधु और उनके रिश्तेदार सिर पर रंगबिरंगी पगड़ी के साथ शेरवानी पहने हुए नजर आए.

एक दूजे के हुए सूर्यकांत और कृतिका

पढ़ें- शाही शादी: अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी संपन्न, कटरीना कैफ पहुंचीं औली

सुबह साढ़े 9 बजे सूर्यकांत की बारात बैंड बाजों के साथ क्लिफटॉप क्लब से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित शादी के मंडप में पहुंची. इस दौरान सूर्यकांत सफेद घोड़े पर सवार थे. इस शादी समारोह में सभी वीआईपी समेत 300 लोग मौजदू थे.

पढ़ें- महेश वर्मा जिसने ऋषिकेश को बनाया था योगनगरी, ब्रिटेन के रॉक बैंड बीटल्स के सदस्य भी थे अनुयायी

ठीक साढ़े 10 बजे कर्क लग्न में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी की रस्में प्रारम्भ हुईं. दोपहर बारह बजे दुल्हन कृतिका अपने परिजनों के साथ शादी के मंडप में पहुंची. करीब 2 घंटे तक शादी की रस्में चली. 101 पंडितों ने यह शादी संपन्न करवाई.

करीब 2 घंटे तक शादी की रस्में चली

शाही शादी में ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, आचार्य बालकृष्ण और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 20, 2019, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details