चमोली:नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग को डेढ़ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलनकारियों की भूख हड़ताल 8वें दिन भी जारी रही. वहीं, आंदोलन का समर्थन करने उत्तराखंड किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष और टीम अन्ना के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य भूपाल सिंह चौधरी विकासखंड घाट पहुंचे.
ये भी पढ़ें:मौसम: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में शीतलहर तो मैदानी इलाकों में कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
सड़क आंदोलन को समर्थन देने विकासखंड घाट पहुंचे भूपाल सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्रहित की मांग को लेकर दलगत राजनीति छोड़कर सभी दलों को एक मंच पर आना होगा, जिससे क्षेत्र की एकता का परिचय मिलेगा और सरकार मांग पूरी करने को मजबूर होगी.
वहीं, इस आंदोलन को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. सोमवार को संगठन अपने पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ घाट बाजार में प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकालेगी और इस आंदोलन का समर्थन करेगी. इसके अलावा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत और जय हो छात्र संगठन के छात्र नेता भी आंदोलन को समर्थन देने के लिये विकासखंड घाट पहुंचेंगे.