चमोली: उत्तराखंड में इस साल कोरोना की वजह से पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह चरमरा गया है. कोरोना ने पर्यटन व्यापारियों की कमर तोड़ दी है, लेकिन नए साल से पहले हुए पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से कारोबारियों में उम्मीद जगी है कि आने वाला साल उनके लिए बेहतर होगा. यही कारण है विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में नए साल के जश्न को लेकर तैयारी शुरू हो गई है.
औली में नए साल का जश्न मनाने का प्लान बना चुके लोगों ने यहां के होटलों और रिजॉर्ट में एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिससे व्यापारियों के चेहरे भी खिल गए हैं. दरअसल, शनिवार को औली में जमकर हुई बर्फबारी के बाद यहां का नजारा देखते ही बन रहा है. इसके साथ ही चमोली के बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी जमकर बर्फ गिरी. औली में इस समय बर्फ की आठ इंच तक मोटी चादर जमी हुई है.