चमोली:20 मई को बादल फटने की घटना के बाद लामबगड़ खचड़ा नाला और हनुमान चट्टी से आगे रडांग बैंड के पास मलबा आने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया था. जिसे बुधवार को बीआरओ की टीम ने मलबा हटाने के बाद खोल दिया.
बदरीनाथ हाईवे पर रडांग बैंड के पास आज सातवें दिन बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते को खोल दिया, जिसके बाद वाहनों का आवाजाही सुचारू हो गया है. सुबह से भापकुंड में पहाड़ी से बोल्डर आने से बंद जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड को भी बीआरओ द्वारा खोल दिया गया. हालांकि अभी भी पहाड़ी से छोटे छोटे पत्थरों का गिरने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें:सल्ट से नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना कल लेंगे शपथ
बता दें कि 20 मई को बादल फटने से लामबगड़ और हनुमानचट्टी से आगे रडांग बैंड में बदरीनाथ हाईवे पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद से ही बीआरओ के मजदूर और 10 से अधिक पोकलैंड मशीनें सड़क खोलने में जुटी हुईं थीं.
बीते दो दिन पहले भी प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने बदरीनाथ (माणा) दौरे के दौरान दो दिनों के भीतर सड़क खोलने के निर्देश बीआरओ के अधिकारियों को दिए थे, लेकिन मलबा और कटिंग अधिक होने के कारण बुधवार को सातवें दिन सड़क माणा तक खोली गई है. बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि 7 दिनों में दिन रात की कड़ी मशक्कत के बाद रडांग बैंड में सड़क खोलने में सफलता मिली है.