उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरेगा चिनूक हेलीकॉप्टर - chinook helicopter in gauchar

गौचर हवाई पट्टी पर वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने सफल लैंडिग की. मंगलवार सुबह हेलीकॉप्टर में भारी-भरकम मशीनों को केदारनाथ पहुंचाया जाएगा, ताकि पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी आए.

chinook helicopter
chinook helicopter

By

Published : Oct 26, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 10:47 PM IST

चमोलीः भारतीय वायुसेना के शक्तिशाली हेलीकॉप्टर चिनूक ने गौचर हवाईपट्टी पर लैंडिंग की. मंगलवार सुबह यहां से चिनूक हेलीकाप्टर के जरिए केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो के लिए भारी भरकम मशीनों को केदारनाथ धाम पहुंचाया जाएगा. जिससे केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो को गति मिलेगी.

बता दें कि गौचर हवाईपट्टी पर शाम 4 बजे वायुसेना के चिनूक हेलीकाप्टर ने सफल लैंडिंग की. अब मंगलवार सुबह चिनूक के जरिए यहां से जेसीबी मशीन, ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य भारी भरकम मशीनों के उपकरण केदारनाथ धाम पहुंचाने का कार्य शुरू किया जाएगा.

वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर

पढ़ेंः'लंका' में बनेगा देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र, भालू रेस्क्यू केंद्र के लिये भेजे गये प्रस्ताव

केदारनाथ धाम तक सड़क न होने की वजह से बड़ी बड़ी मशीनों का केदारनाथ तक पहुंचना काफी मुश्किल भरा था. हालांकि बावजूद इसके मशीनों के उपकरणों को खोलकर केदारनाथ धाम तक पहुंचाया गया था. लेकिन इस कार्य में काफी समय लग रहा है और इससे आपदा पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं. लेकिन अब चिनूक हेलीकाप्टर के जरिए मिनटों में भारी भरकम मशीने केदारनाथ धाम पहुंचाई जा सकेगी. इससे कार्यों को भी गति मिलेगी.

Last Updated : Oct 26, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details